वविला चिदविलास रेड्डी जेईई एडवांस टॉपर का जीवन परिचय | Vavilala Chidvilas Reddy Biography in Hindi

Vavilala Chidvilas Reddy Biography in Hindi : वविला चिदविलास रेड्डी ने जेईई एडवांस एग्जाम 2023 में टॉप किया है , इन्होंने 360 में से कुल 341 अंक प्राप्त कर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( IIT ) प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस 2023 में पहला स्थान प्राप्त किया है। जेईई-मेन देश भर के इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए प्रवेश परीक्षा है, जेईई-एडवांस्ड के लिए योग्यता परीक्षा है। परीक्षा 4 जून को आयोजित की गई थी। इस वर्ष जेईई एडवांस में हैदराबाद ज़ोन के वविला चिदविलास रेड्डी ने टॉप किया है इन्होंने 360 में से कुल 341 अंक प्राप्त करके देशभर में आईआईटी प्रवेश परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया है । यह मुकाम उन्होंने अपने कठिन परिश्रम एवं दिन-रात की मेहनत के बदौलत प्राप्त की है।

Vavilala Chidvilas Reddy Biography in Hindi

Vavilala Chidvilas Reddy ने इस बार आयोजित होने वाले जेईई एडवांस एग्जाम 2023 में टॉप किया है । उन्होंने यह मुकाम पाली रैंक हासिल करके यह मुकाम हासिल किया , उन्होंने अपने दिन रात के कठिन मेहनत के बदौलत या मुकाम हासिल किया है। उन्होंने सेल्फ स्टडी के द्वारा जेईई एग्जाम का तैयारी कर रहे थे । ऐसे में अगर आप भी इनके बारे में जानना चाहते हैं, इनके जीवन परिचय के बारे में जानना चाहते हैं , तो इस पूरी ब्लॉग को ध्यान से पढ़ें इस पूरी ब्लॉग में वविला चिदविलास रेड्डी ने जेईई एडवांस एग्जाम 2023 टॉपर के बारे में जानकारी विस्तार से बताया गया है , कि आप भी इनके जीवन के बारे में जान सकें और धन से किस कुछ मोटिवेशन ले सके तो चलिए जानते हैं इनके बारे में जानकारी विस्तार से :-

चिदविलास रेड्डी मूल रूप से हैदराबाद के रहने वाले हैं एवं इनका शिक्षा भी हैदराबाद में ही हुआ है। वविला चिदविलास रेड्डी शुरू से ही एक मेधावी छात्र थे , उन्होंने अब अपने दिन-रात की मेहनत एवं कठिन परिश्रम के बदौलत आज यह मुकाम हासिल की है , उन्होंने अपना सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है। वविलाला चिदविलास रेड्डी (Vavilala Chidvilas Reddy) ने IIT प्रवेश परीक्षा JEE-Advanced में टॉप किया है। IIT-JEE एडवांस्ड के दोनों पेपर में कुल 1,80,372 उपस्थित हुए, जिनमें से 43,773 ने क्वालीफाई किया है ।

Vavilala Reddy Biography in Hindi


वविला चिदविलास रेड्डी ने जेईई एडवांस एग्जाम 2023 में टॉप किया है , इन्होंने 360 में से कुल 341 अंक प्राप्त कर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( IIT ) प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस 2023 में पहला स्थान प्राप्त किया है। वविला चिदविलास रेड्डी मूल रूप से हैदराबाद के रहने वाले हैं एवं इनका शिक्षा भी हैदराबाद में ही हुआ है। वविला चिदविलास रेड्डी शुरू से ही एक मेधावी छात्र थे , उन्होंने अब अपने दिन-रात की मेहनत एवं कठिन परिश्रम के बदौलत आज यह मुकाम हासिल की है , उन्होंने अपना सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है। वविलाला चिदविलास रेड्डी (Vavilala Chidvilas Reddy) ने IIT प्रवेश परीक्षा JEE-Advanced में टॉप किया है। IIT-JEE एडवांस्ड के दोनों पेपर में कुल 1,80,372 उपस्थित हुए, जिनमें से 43,773 ने क्वालीफाई किया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here