TATA Neu App Kya Hai – TATA Neu App Lunch Date

TATA Neu App : टाटा ग्रुप की तरफ से अपने कस्टमर को बेहतर सर्विस प्रोवाइड करवाने के लिए समय-समय पर नए-नए टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है | ऐसे में ही अब टाटा ग्रुप की तरफ से नए ऐप लाया गया है ,जिसकी सहायता से आप लोग टाटा ग्रुप की सारी सर्विस ओं को एक ही ऐप के माध्यम से उपयोग कर सकते हैं | इस ऐप का नाम है TATA Neu App , आपने इसका नाम सुना ही होगा यह ऐप टाटा ग्रुप के द्वारा लांच किया गया है , अगर आप भी इस ऐप के बारे में जानना चाहते हैं, कि टाटा ग्रुप के द्वारा लाया गया या नए ऐप में क्या-क्या है और आप इस ऐप के बारे में जानना चाहते होंगे कि आप इसका उपयोग कैसे कर सकते हैं ,

TATA Neu App Kya Hai

तो चलिए हम आपको बताते हैं TATA Neu App Kya Hai , TATA Neu App का उपयोग कैसे कर सकते हैं और भी इसके बारे में सारी जानकारी आप जानना चाहते हैं , तो इस पूरी ब्लॉक को ध्यान से पढ़ें यहां पर आपको TATA Neu App के बारे में पूरी जानकारी बताया गया है तो चलिए जानते हैं :-

TATA Neu App Kya Hai

TATA Neu App के जरिए टाटा ग्रुप के सभी डिजिटल सर्विसेज एक सिंगल एप पर मिलेगा , इस ऐप पर ऑनलाइन ग्रॉसरी , ऑनलाइन मेडिसिन , पेमेंट ऑप्शन , यात्रा की प्लानिंग, फाइनेंस मैनेजमेंट इत्यादि कई तरह के डिजिटल सर्विस प्रोवाइड करवाने के लिए इस ऐप को लाया गया है | इस ऐप के जरिए कस्टमर एयर इंडिया में फ्लाइट बुकिंग ताज ग्रुप में होटल बुकिंग 1mg से दवा बुकिंग क्रोमा से इलेक्ट्रॉनिक आइटम की खरीदारी बिग बास्केट से ग्रॉसरी इत्यादि कई सड़क के डिजिटल सेवा आयोग का लाभ इस एक ऐप के माध्यम से ले सकेंगे अब इसके लिए ग्राहकों को कई सारे ऐप रखने की जरूरत नहीं होगी | अब TATA Neu App के जरिए ही टाटा ग्रुप की तरफ से प्रोवाइड करवाने जाने वाले सभी डिजिटल सर्विसेज का उपयोग आसानी से इस एक ऐप्स के माध्यम से कर पाएंगे |

टाटा ग्रुप की तरफ से हमेशा अपने ग्राहकों को अच्छे सर्विस प्रोवाइड करवाने के लिए नए-नए टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हैं | ऐसे में ही इस ऐप को बनाया गया है , ताकि अब लोग टाटा ग्रुप के विभिन्न सर्विस का उपयोग करने के लिए अलग-अलग ऐप रखना ना पड़े | आप लोग इस एक ऐप के जरिए ही टाटा ग्रुप की तरफ से प्रोवाइड करवाने वाले कई सारे सर्विस ओं का फायदा उठा सकते हैं, इस ऐप एक ऐप के जरिए लोग कई सारे काम आसानी से कर पाएंगे , इसके साथ-साथ इस ऐप पर कई सारे ऑफर भी देखने को मिल सकता है |

TATA Neu App Lunch Date

TATA Neu App को टाटा ग्रुप के द्वारा 7 अप्रैल 2022 को गूगल प्ले स्टोर पर लांच किया जाएगा | यह ऐप गूगल प्ले स्टोर के साथ-साथ एप्पल स्टोर पर भी उपलब्ध होगा , कस्टमर अपनी इच्छा के अनुसार इस ऐप का इस्तेमाल कहीं से भी कर सकते हैं | इस ऐप के जरिए आप लोग आसानी से टाटा ग्रुप के डिजिटल सेवा का लाभ उठा सकते हैं , इस ऐप पर | यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है |

frogwalk App Kya Hai

TATA Neu App पर प्रोवाइड करवाए जाने वाले सर्विसेज

TATA Neu App पर टाटा ग्रुप की तरफ से प्रोवाइड करवाई जाने वाले कई सारे डिजिटल सर्विसेज एक साथ इस ऐप पर मिलेगा जैसा के नीचे दिया गया है :-

  • ग्रॉसरी खरीदने के लिए बिग बास्केट
  • मेडिसिन खरीदने के लिए 1mg
  • एयर इंडिया फ्लाइट बुकिंग
  • ताज ग्रुप के होटल बुकिंग
  • पेमेंट मैनेजमेंट
  • यात्रा मैनेजमेंट
  • फाइनेंस मैनेजमेंट
  • पेमेंट ऑप्शन

ऐसे कई सारी सर्विस जो कि टाटा ग्रुप के द्वारा प्रोवाइड करवाई जाती है , ऐसे सभी सर्विस इस एक ऐप के जरिए ग्राहक उपयोग कर पाएंगे | यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है , अब ग्राहकों को टाटा ग्रुप के सभी शो का उपयोग करने के लिए अलग-अलग ऐप रखने की जरूरत नहीं पड़ेगा, एक ऐप के माध्यम से टाटा ग्रुप की सारी सर्विसेज का फायदा उठा सकते हैं |

Leave a Comment