Slice App se Loan kaise Le : Slice App से आप ₹60000 तक का लोन 12 परसेंट से 15 परसेंट तक के वार्षिक ब्याज दर पर ले सकते हैं। स्लाइसपे सैलरीड पर्सन सेल्फ एंप्लॉयड या फिर स्टूडेंट को आसानी से पर्सनल लोन उपलब्ध करवाता है ।ऐसे में अगर आप भी स्टूडेंट है या फिर आप सेल्फ एंप्लॉयड है या फिर आप सैलरीड पर्सन है तो आप जरूरत पड़ने पर Slice App से लोन ले सकते हैं या एक पर्सनल लोन प्रोवाइड करवाने वाला ऐप है ।यहां से इंस्टेंट पर्सनल लोन उपलब्ध करवाया जाता है ।ऐसे में अगर आपको भी लोन की जरूरत पड़ता है ,

आज के समय में बहुत सारे ऐसे लोग हैं उपलब्ध है जिनका उपयोग करके आप आसानी से अपने मोबाइल फोन का ही उपयोग करके बिना किसी पेपर वर्क के ऑनलाइन में लोन ले सकते हैं , तो आप स्लाइसपे से लोन लेकर अपने जरूरतों को पूरा कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं स्लाइसपे से लोन कैसे लें , Slice App se Loan kaise Le के बारे में जानकारी विस्तार से।
Slice Pay App Kya Hai
Slice Pay App एक इंस्टेंट लोन प्रोवाइड करवाने वाला ऐप है यह खास करके स्टूडेंट्स को इंस्टेंट पर्सनल लोन उपलब्ध करवाता है इस ऐप का उपयोग करके एस्टूडेंट्स एवं सैलरीड पर्सन या फिर सेल्फ एंप्लॉयड इंस्टेंट ₹60000 तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। इस ऐप से लोन लेने के लिए स्टूडेंट्स के पास स्टूडेंट आईडी कार्ड सेल्फ एंप्लॉयड के पास बैंक खाते का विवरण सैलरीड पर्सन के पास सैलरी स्लिप का होना जरूरी है उसके बाद इस ऐप का उपयोग करके आसानी से पर्सनल लोन ले सकते हैं। Slice Pay App पर क्रेडिट लिमिट भी उपलब्ध करवाया जाता है ,जिस क्रेडिट लिमिट का उपयोग करके ऑनलाइन शॉपिंग, मर्चेंट पेमेंट ,ऑनलाइन फूड ऑर्डर इत्यादि में उपयोग कर सकते हैं एवं बिना किसी इंटरेस्ट के 15 दिनों के बाद पेमेंट कर सकते हैं।
Slice App se Loan kaise Le
Slice App एक इंस्टेंट पर्सनल लोन उपलब्ध करवाने वाला ऐप है। यहां से आप ₹60000 तक का पर्सनल लोन 12 परसेंट से 15 परसेंट के वार्षिक ब्याज दर पर ले सकते हैं। यहां से लिए गए लोन को वापस चुकाने के लिए 6 महीने से 12 महीने तक का समय दिया जाता है। Slice App पर खास करके स्टूडेंट्स सेल्फ एंप्लॉयड सैलरीड पर्सन को इंस्टेंट पर्सनल लोन उपलब्ध करवाया जाता है। Slice Slice App से लोन लेने के लिए आप Slice loan App पर जाकर लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करके तुरंत परसनल लोन ले सकते हैं । इस ऐप से लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड पैन कार्ड का होना जरूरी है उसके बाद आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन करके यहां से लोन ले सकते हैं ।
Slice App loan Eligibility criteria
Slice App से लोन लेने के लिए आपके पास निमली एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया का होना जरूरी है ।
- आवेदक का उम्र कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए।
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए ।
- आवेदक का एक न्यूनतम मासिक आय होना चाहिए ।
- आवेदक का क्रेडिट स्कोर 500 से ऊपर होना चाहिए ।
Slice App Loan Documents
Slice App से लोन लेने के लिए आपके पास निम्न जरूरी दस्तावेजों का होना आवश्यक है।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आवेदक अगर स्टूडेंट है तो स्टूडेंट आईडी कार्ड ।
- आवेदक का एड्रेस प्रूफ
- सेल्फ एंप्लॉयड के लिए बैंक खाते का स्टेटमेंट ।
- सैलरीड पर्सन के लिए सैलरी स्लिप ।
Slice Pay App से कितना लोन ले सकते हैं ?
Slice Pay App से आप अपने जरूरत के अनुसार अधिक से अधिक ₹60000 तक का लोन ले सकते हैं ।यह आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है कि आपको कितना लोन अप्रूव किया जा सकता है। Slice Pay App पर आपको क्रेडिट लिमिट भी उपलब्ध करवाया जाता है ,जिस क्रेडिट लिमिट का उपयोग करके आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं या फिर आप ऑनलाइन फूड वगैरा भी आर्डर कर सकते हैं।
Ghar Baithe mobile se Paise kamane ke tarike
Slice App Personal loan Apply online
Slice App Personal loan लेने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन करके पर्सनल लोन ले सकते हैं ।
- Slice App से पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Slice App को डाउनलोड कर ले।
- अब इस ऐप पर अपना अकाउंट क्रिएट करके साइन इन कर ले।
- अब आवेदक लोन से संबंधित मांगे गए सभी व्यक्तिगत डिटेल्स भरकर सबमिट बटन वाले बटन पर क्लिक कर दें।
- अब मांगी गई दस्तावेजों को जैसे कि आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक खाते का विवरण इत्यादि को अपलोड कर दें।
- अब अगर आप एलिजिबल होते हैं तो Slice App की तरफ से लोन उपलब्ध करवा दिया जाता है।