Neet Ug Upper age limit removes – राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से NEET UGएग्जाम में अधिकतम आयु सीमा के शर्त को हटाने के लिए कहा है , मिली जानकारी के अनुसार NEET यूजी एक्जाम से ऊपरी आयु सीमा को हटाने की आदेश दिया गया है | आपको बता दें कि पहले ऊपरी सीमा का निर्धारित आयु फिक्स्ड था | अभी ऊपरी आयु सीमा को हटा लिया गया है | आपको पता ही है कि नीट भारत में एमबीबीएस बीडीएस और कुछ अन्य संबंधित कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा है जोकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA) के द्वारा कराया जाता है NEET UG परीक्षा में करीब हर साल 1500000 से भी अधिक छात्र शामिल होते हैं |

Neet Ug Upper Age limit Remove
अंडर ग्रेजुएट एंट्रेंस एग्जाम NEET UG में सभी उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा को हटा दिया गया है | देश में मेडिकल की शिक्षा के नियामक निकाय राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने इसकी जानकारी आज दी है, मिली जानकारी के अनुसार से पहले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए नीट यूजी परीक्षा में बैठने के लिए निर्धारित आयु सीमा 25 वर्ष और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 30 वर्ष था, जो कि अब हटा दिया गया है | नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनडीए को लिखे एक पत्र में राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के सचिव ने एजेंसी से एग्जाम के सूचना बुलेटिन से अब अधिकतम आयु सर्च को हटा लेने के लिए कहा है |
इसका मतलब यह है कि इस बार से neet-ug अधिकतम आयु सीमा का कोई बाध्यता नहीं रहेगा | एनएमसी के चौथी बैठक में यह निर्णय लिया गया है | अब नीट यूजी एग्मजाम में शामिल होने के लिए कोई भी ऊपरी सीमा नहीं होनी चाहिए , अब कोई भी ऊपरी आयु सीमा नहीं होगा इसलिए यह सूचना अपने ड्यूटी के बुलेटिन में भी संशोधित किया जाएगा | अब नीट यूजी 2022 एग्जाम से ऊपरी आयु सीमा की बाध्यता को खत्म कर दिया गया है अब कोई भी विद्यार्थी नीट यूजी का एग्जाम दे सकते हैं |