7.19% का ब्याज HDFC में बिना Fixed Deposit किए मिल रहा हैं | शुरू हैं Sweep in सेवा

HDFC interest rate 7 % without deposit : आप जानते ही है कि Savings Account में रखे हुए पैसे को Fixed Deposit में डालने से आपको ज्यादा ब्याज मिलता है , जिस वजह से लगभग लोग सुरक्षित तरीके से अपने पैसे को रखने के साथ ही उस पैसे से ब्याज भी कमा रहे होते हैं | आज के इस मौजूदा समय में बहुत आसानी से 7% का ब्याज कमाया जा सकता है , HDFC में बिना Fixed Deposit कर के |

बैंक में पैसा Fixed Deposit करने के फ़ायदे

आज के समय में ज्यादा से ज्यादा ब्याज कई छोटे और बडे़ बैंक मुहैया करा रहे हैं | उससे भी ज्यादा मुनाफा शेयर बाजार हमेशा से देता रहता है , लेकिन वह उतार-चढ़ाव के अधीन होता है और पैसे लगाने वाले के मन में हमेशा पैसे डूबने के भाव आते रहते हैं, जिसके वजह से उसके रातों की नींद पूरी रहती है वैसा स्थिति अन्य छोटे बैंक इत्यादि में भी होती है | इस प्रकार से आप भी बडे़ बैकों में Fixed Deposit कर सकते हैं, जो कि आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है आने वाले समय में | वैसे तो Fixed Deposit करने के कई सारे फायदे में है, जैसा कि नीचे दिया गया है :-

  • Fixed Deposit में पैसा नहीं डूबता है |
  • फिक्स डिपॉजिट के बदले बैंक अन्य सेवाएं देता है, जैसे की लोन या क्रेडिट कार्ड इत्यादि सेवाएं देती हैं |
  • बिना फिक्स डिपॉजिट किए HDFC bank से ब्याज 7% तक देता है |

हम सभी जानते ही हैं कि, HDFC बैंक देश की बड़ी बैंकों में शामिल है, इसके डूबने का खतरा नहीं है| जिसके वजह से लोग इस बैंक में अपना Fixed Deposit करते हैं तो आपको 7% से ऊपर तक का ब्याज दिया जाता है ,जो कि अन्य बैंकों के बराबर है |

HDFC interest rate 7 % without deposit

HDFC में बिना Fixed Deposit किए मिल रहा हैं | शुरू हैं Sweep in सेवा

बिना फिक्स्ड डिपॉजिट किए हुए HDFC बैंक से ब्याज पाना चाहते हैं , तो Saving Account से Sweep In Facility को चालू करना होगा , जिसमें कि आप बिना किसी फिक्स डिपाजिट किए हुए भी फिक्स डिपॉजिट वाला ब्याज दर अपने सेविंग अकाउंट में रखे गए पैसे पर ले सकेंगे एवं जरूरत पड़ने आप पैसे निकालेंगे तो Sweep in राशि मैं से पैसे आसानी से निकल जाएंगे | इस समय में बैंक 7.19% तक का ब्याज देता है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here